हाथ कटने पर आत्महत्या करना चाहता था यह खिलाड़ी, कोच की सलाह से बना ओलंपिक चैंपियन

@Insta/sundar_olympian

राजस्थान के करौली के रहने वाले पैरालंपिक खिलाड़ी सुंदर गुर्जर ने टोक्यो में जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

@Insta/sundar_olympian

सुन्दर गुर्जर 2015 तक सामान्य वर्ग की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते थे, लेकिन एक दुर्घटना में उनके बाएं हाथ की कलाई कट गई.

@Insta/sundar_olympian

सुंदर ने इसके बाद भी उम्मीद नहीं छोड़ी और अपने कोच की मदद से पैरा खिलाड़ी वर्ग में वापसी की. वो 2016 रियो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुए थे.

@Insta/sundar_olympian

हालांकि, सुन्दर रियो पैरालंपिक में डिस्क्वालीफाई हो गए थे और उसके बाद आत्महत्या के बारे में सोचने लगे थे, लेकिन उनके कोच ने उनका साथ दिया.

@Insta/sundar_olympian

सुन्दर गुर्जर के नाम 16वीं सीनियर नेशनल पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप के दौरान 68.42 मीटर भाला फेंक कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.

@Insta/sundar_olympian

सुन्दर ने लंदन में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो एफ-46 में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था.

@Insta/sundar_olympian

सुन्दर ने साल 2019 में दुबई में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था. सुन्दर को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

@Insta/sundar_olympian

राजस्थान रॉयल्स टीम की युवा बल्लेबाजी सनसनी यशस्वी जयसवाल पर एक नजर

और कहानियाँ देखें

Click Here