राजस्थान की पहली फीमेल एथलीट माहेश्वरी चौहान
26 जुलाई से शुरू हुए पेरिस ओलंपिक में भारत लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
इस ओलंपिक में भारत के कुल 117 एथलीट 16 स्पोर्ट्स डिसिप्लिन में भाग ले रहे हैं
इसमें राजस्थान के जालौर जिले की निवासी माहेश्वरी चौहान भी भाग लेंगी.
महेश्वरी चौहान के दादा और पिता राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं.
इन दोनों की वजह से उनकी रुचि निशानेबाजी में बढ़ी, जिसके चलते उनके पिता ने अपनी बेटी के लिए गांव में 18 बीघा जमीन पर फायरिंग रेंज बनवाई.
इस पर प्रैक्टिस कर उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीतने में सफलता हासिल की.
माहेश्वरी स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में अनंत के साथ भारत का नेतृत्व करेंगी.