छवि क्रेडिट : ANI
पितृ पक्ष में करें ये छोटा सा काम, बिगड़ी किस्मत जाएगी संवर
ByLine-Anamika Mishra
छवि क्रेडिट : ANI
पितृ पक्ष पितरों को समर्पित होता है. यह काल पितरों की पूजा के लिए सबसे पवित्र माना जाता है.
पितृ पक्ष शुरू हो चुका है. पितरों को खुश करने के लिए घरों में श्राद्ध कर्म किए जा रहे हैं.
छवि क्रेडिट : Ani
इसका समापन सर्वपितृ अमावस्या के साथ 2 अक्टूबर को होगा.
छवि क्रेडिट : Ani
इन दिनों ऐसा माना जाता है कि पितृ धरती पर आते हैं और सभी के कष्ट दूर करते हैं.
छवि क्रेडिट : Ani
ऐसे में अगर किसी बाधा के कारण आपका काम लंबे समय से रुका हुआ है तो संभव है कि कभी-कभी पितर नाराज हो जाते हैं.
छवि क्रेडिट : Ani
पितरों की नाराजगी दूर करने के लिए इन दिनों उनका सही विधि के अनुसार तर्पण करना चाहिए.
छवि क्रेडिट : Ani
इसके लिए कुशा का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे धारण कर जल अर्पित करने पर सीधे पितरों तक पहुंचता है.
छवि क्रेडिट : Ani
कुशा को ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक माना जाता है.
छवि क्रेडिट : Ani
पुरानी मान्यता के अनुसार कुशा के पेड़ पर पूर्वजों का वास होता है
छवि क्रेडिट : Ani
इसी कारण पितरों के सभी कर्मकांडों में कुशा का प्रयोग करना चाहिए. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.
छवि क्रेडिट : Ani
महिला नागा साधु कैसे बनती है ?
Click Here