बारिश में कीड़ों को भगाने के लिए आजमाएं ये टिप्स
Photo credit: istock
बरसाती कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा को मिलाकर कीड़ों पर छिड़कें.
Photo credit: Pexels
Photo credit: Pexels
जहां जरूरत ना हो उस कमरे की लाइट बुझाकर रखें. खिड़की दरवाजों को बंद रखें.
कचरे के डिब्बे को बंद करके रखें. गंदगी से कीड़े घर में ज्यादा आते हैं.
Photo credit: Pexels
पौधों की सफाई करें. पौधों में ही कीड़े छिपकर रहते हैं और रात में बाहर निकलकर काटते हैं.
Photo credit: Pexels
काली मिर्च से भी बरसाती कीड़े भागते हैं. काली मिर्च को पीसकर पानी में मिक्स करके स्प्रे करें.
Photo credit: Pexels
और कहानियाँ देखें
झाइयां हल्की करने में मददगार हैं ये दमदार नुस्खे
Click Here