राजस्थान के उभरते हुए तेज गेंदबाज: अनिकेत चौधरी
@insta/aniket
राजस्थान के बीकानेर शहर से आने वाले अनिकेत चौधरी ने स्कूल लेवल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर रणजी टीम में अपनी जगह बनाई.
@insta/aniket
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था.
@insta/aniket
आईपीएल सीजन 10 की नीलामी में अनिकेत चौधरी को आरसीबी ने उनकी बेस प्राइस से 20 गुना अधिक 2 करोड़ में खरीदा था.
@insta/aniket
अनिकेत आईपीएल के 9वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.
@insta/aniket
आईपीएल 2017 में अनिकेत के प्रदर्शन पर भरोसा जताते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 2018 के लिए भी रिटेन किया था.
@insta/aniket
अनिकेत चौधरी को आईपीएल में पहला कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद भारतीय ए टीम के लिए सेलेक्ट किया गया था.
@insta/aniket
इसके साथ ही अनिकेत चौधरी ने कई मौके पर टीम इंडिया के साथ वार्म अप किया और भारतीय बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी की है.
@insta/aniket
अनिकेत चौधरी ने अभी तक फर्स्ट क्लास के 75 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 247 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 14 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं.
@insta/aniket
इसके अलावा तेज गेंदबाज ने 34 लिस्ट ए मैचों में 39 विकेट झटके हैं, जबकि 72 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 92 विकेट हैं.
@insta/aniket
राजस्थान रॉयल्स टीम की युवा बल्लेबाजी सनसनी यशस्वी जयसवाल पर एक नजर
और कहानियाँ देखें
Click Here