राजस्थान में जन्मा वो खिलाड़ी जो खेला इंग्लैंड के लिए

@Twitter/Amul_Baby_00

विक्रम सिंह सोलंकी का जन्म तो राजस्थान के उदयपुर में हुआ था, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए.

@Twitter/CricketopiaCom

विक्रम सिंह सोलंकी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान इंग्लैंड के लिए 51 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले.

@Twitter/surreycricket


विक्रम सिंह सोलंकी ने इंग्लैंड ने लिए वनडे में 26.75 की औसत से 1097 रन बनाए तो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 25.33 की औसत से रन बनाए.

@Twitter/_Marcus_Hook

विक्रम सिंह सोलंकी के नाम वनडे में 2 शतक और 5 अर्धशतक हैं. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास में भी शानदार प्रदर्शन किया.

@Twitter/DrGumsNProbes

विक्रम सिंह सोलंकी ने फर्स्ट क्लास के खेले 325 मैचों की 546 पारियों में 35.78 की औसत से 18359 रन बनाए.

@Twitter/surreycricket

इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए में 402 मुकाबलों में 32.39 की औसत से 11045 रन बनाए थे. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 34 शतक हैं.

@Twitter/Gujrat_titans_

विक्रम सिंह सोलंकी के नाम 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान पहले सुपर सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी का रिकॉर्ड है.

@Twitter/surreycricket

2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान क्रिकेट के पहले सुपर विकल्प बनकर इतिहास में अपना नाम भी लिखा.

@Twitter/CricSubhayan

राजस्थान रॉयल्स टीम की युवा बल्लेबाजी सनसनी यशस्वी जयसवाल पर एक नजर

और कहानियाँ देखें

Click Here