यहां शादी के लिए दूल्हा देता है दुल्हन को 'टैक्स'
आज के समय में समाज को चलाने के लिए विवाह को बहुत जरूरी माना गया है.
शादी में दी जाने वाली वस्तुएं दुल्हन द्वारा दूल्हे पक्ष को उपहार स्वरूप दी जाती हैं और इन्हें आमतौर पर दहेज के रूप में जाना जाता है.
आज के समाज में दहेज को एक बुरी प्रथा माना जाता है.
इस प्रथा के कारण कई माता-पिता अपनी बेटियों को खो चुके हैं.
राजस्थान में एक ऐसा समाज है जहां दहेज दुल्हन के परिवार (लाडी) से नहीं बल्कि दूल्हे से लिया जाता है.
इस परंपरा को वहां दापा प्रथा कहा जाता है.
इस प्रथा में, दूल्हा विवाह के दौरान दुल्हन को टैक्स (दापा) देता है.
दापा प्रथा आदिवासी समाज की अनूठी परंपरा है.
दापा परंपरा में दूल्हे (वोर) को 5 प्रकार के कर चुकाने पड़ते हैं.
ये कर हैं: गांव में प्रवेश, फला (कबीला), परिवार, बुआ व मामा तथा गमेती शुल्क
हवा महल में कितनी खिड़कियां हैं?
Click Here