Image credit: PTI

अशोक  गहलोत
'राजनीति के मास्‍टर' 

अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं, और वह तीसरी बार सूबे की इस शीर्ष कुर्सी पर बैठे हैं. उन्होंने राज्य की बागडोर पहली बार 1998 में संभाली थी.

Image credit: Getty

अशोक गहलोत OBC समुदाय की माली जाति से आते हैं, और 'राजनीति के जादूगर' कहलाते हैं. वैसे, इनके पिता बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत पेशे से जादूगर ही थे.

Image credit: Getty

अशोक गहलोत का जन्म 3 मई, 1951 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. अशोक गहलोत अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं, और उन्होंने कानून की पढ़ाई भी की है.

Image credit: Getty

1971 में अशोक गहलोत द्वारा की गई बांग्लादेशी शरणार्थियों की सेवा से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी काफी प्रभावित हुईं, और उन्हें राजस्थान NSUI का अध्यक्ष बनाया. 

Image credit: Getty

1980 में उन्होंने पहली बार जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और विजयी रहे.

Image credit: Getty

अशोक गहलोत 34 साल की उम्र में ही राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए थे. वह तीन बार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रहे हैं.

Image credit: Getty

अशोक गहलोत ने तीन-तीन प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी काम किया है.

Image credit: Getty

अशोक गहलोत केंद्र की इंदिरा गांधी सरकार, राजीव गांधी सरकार और पी.वी. नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री रहे हैं.

Image credit: Getty

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: PTI