राजस्थान में भी है दिल्ली का चांदनी चौक


त्रिपोलिया बाजार स्थित त्रिपोलिया गेट के अंदर चंद्रमहल के दक्षिणी द्वार के सामने एक बड़ा चौक है. इस खुले चौक को ही चांदनी चौक कहा जाता है.

चांदनी चौक में बने मंदिरों का निर्माणकाल जयपुर स्थापना के समय का ही है.


चांदनी चौक में बने मंदिर अपनी हवेली की तरह भव्य बनावट की गई है. 


चौक में मुख्य रूप से तीन मंदिर अपनी भवन निर्माण कला से प्रभावित करते हैं

इनमें बृज निधि जी का मंदिर, आनंद कृष्ण बिहारी का मंदिर और प्रतापेश्वर महादेव का मंदिर शामिल हैं

इन मंदिरों का निर्माण महाराजा प्रतापसिंह के शासनकाल में किया गया था