सवाईमाधोपुर की नरेशी नहीं जीत पाईं एक करोड़ फिर भी बनी बिग बी की फेवरिट
छवि क्रेडिट : Sony Website
Byline:Anamika Mishra
कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन 12 अगस्त से शुरू हो चुका है.
छवि क्रेडिट : Sony Website
Byline:Anamika Mishra
एक बार फिर अमिताभ बच्चन इस सीज़न की मेजबानी कर रहे हैं.
छवि क्रेडिट : Sony Website
Byline:Anamika Mishra
इस साल सीज़न की शुरुआत में ही शो को अपना पहला करोड़पति मिलने वाला था
छवि क्रेडिट : Sony Website
इस कंटेस्टेंट का नाम नरेश मीना है, जो जोधपुर, राजस्थान के रहने वाले हैं
छवि क्रेडिट : Sony Website
Byline:Anamika Mishra
कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन के 15वें सवाल तक पहुंची मीना को ब्रेन ट्यूमर
छवि क्रेडिट : mayo clinic
Byline:Anamika Mishra
गुरुवार को खेले गए 16वें सीजन में नरेश मीणा 15वें सवाल का जवाब नहीं दे पाई
छवि क्रेडिट : Sony Website
नरेश मीणा अमिताभ बच्चन के जरिए पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने खेल छोड़ दिया
छवि क्रेडिट : Sony Website
वो अपने घर 50 लाख रुपये की राशि लेकर गई. इसे जीतने के बाद उनका हौसला कम नहीं हुआ
छवि क्रेडिट : Sony Website
उन्हें लगातार बधाईयां मिलने का सिलसिला लगा हुआ है.
छवि क्रेडिट : twitter
राजस्थान के नेता किरोड़ी लाल मीणा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है और उनका हौसला बढ़ाया है.
छवि क्रेडिट : Twitter
इसके साथ ही बिग बी ने नरेशी के इलाज के लिए भी मदद का हाथ बढ़ाया है.
छवि क्रेडिट : Twitter
नरेशी से अमिताभ बच्चन ने विंबलडन टेनिस को लेकर 15 वां सवाल किया था.
छवि क्रेडिट : Sony Website
सवाल यह था कि लीला राव दयाल ने किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में एकल मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं?
छवि क्रेडिट : Twitter
जिसका जवाब था 1934 के विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में पहले राउंड में ग्लेडिस साउथवेल को हराया था.
छवि क्रेडिट : Twitter
चंद्रयान 3: चांद पर इस जगह उतरने वाला भारत बना था पहला देश
और कहानियाँ देखें
Click Here