Photo credit: Pexels 

भोपाल के मशहूर और खूबसूरत पर्यटन स्ठल के ये नजारे मोह लेंगे आपका मन

Photo credit: Pexels 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को झीलों का शहर कहा जाता है. यह शहर पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है. 

Photo credit: Pexels 

भोपाल में बड़े तालाब और छोटे तालाब पर लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. यहां एक पार्क बना हुआ है जो यहां के व्यू को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है. 

Photo credit: Pexels 

बड़ा तालाब से कुछ ही दूरी पर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल स्थित है.इस पर्यटन स्थल पर विदेशी फूलों के साथ ही जीवों की कई प्रजातियां देखने को मिल सकती है.

Photo credit: Pexels 

भोपाल में विश्व प्रसिद्ध सांची स्तूप बना हुआ है. यह देश के सबसे प्रसिद्ध बौद्ध स्मारकों में से एक है. दूर-दूर से लोग यहां घूमने के लिए जाते हैं.

Photo credit: Pexels 

भोपाल से लगभग 45 किलोमीटर दक्षिण में भीमबेटका गुफाएं हैं. इन गुफाओं के अंदर सुंदर चट्टानें, घने व हरे-भरे पेड़-पौधे प्राकृतिक खूबसूरती का अनुभव कराते हैं.

Photo credit: Pexels 

भोपाल के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में ट्राइबल म्यूजियम है. यहां आदिवासी जीवन का अनुभव लेने के लिए जा सकते हैं. इतिहास प्रेमियों को यह जगह जरूर पसंद आएगी.

और कहानियाँ देखें

भोपाल के मशहूर और खूबसूरत पर्यटन स्ठल के ये नजारे मोह लेंगे आपका मन

Click Here