पंकज सिंह: राजस्थान को बनाया था रणजी चैंपियन

@Insta/pankajsingh282

राजस्थान ने साल 2010-2011 रणजी सीजन का खिताब अपने नाम किया था और उसमें पंकज सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी.

@Insta/pankajsingh282

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दो टेस्ट और एक वनडे मुकाबला खेल चुके पंकज सिंह ने घरेलू प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई थी.

@Insta/pankajsingh282


पंकज सिंह आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे. इसके अगले सीजन में बैंगलोर के लिए खेले थे.

@Insta/pankajsingh282

पंकज सिंह ने साल 2003 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और उसके बाद से उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी राह बनाई.

@Insta/pankajsingh282

पंकज सिंह ने भारतीय ए टीम के लिए केन्या और जिम्बाब्वे दौरे पर अनौपचारिक मैच में 18 विकेट झटके थे और इंडिया ए में जगह बनाई थी.

@Insta/pankajsingh282

पंकज सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 472 विकेट झटके हैं. इसके अलावा उन्होंने 1513 रन भी बनाए हैं. 

@Insta/pankajsingh282

पंकज सिंह ने लिस्ट ए के खेले 79 मुकाबलों में 118 विकेट झटके हैं, जबकि टी20 मुकाबलों में उनके नाम 43 विकेट हैं.

@Insta/pankajsingh282

पंकज सिंह साल 2009 से 2014 तक रणजी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए थे.

@Insta/pankajsingh282

राजस्थान रॉयल्स टीम की युवा बल्लेबाजी सनसनी यशस्वी जयसवाल पर एक नजर

और कहानियाँ देखें

Click Here