झुग्गी में पढ़कर IRS बनीं राजस्थान की उम्मुल
राजस्थान के पाली से ताल्लुक रखने वाली उम्मुल ने दिल्ली के त्रिलोकपुरी की एक झुग्गी में अपने करियर की कहानी लिखी
उम्मुल के पिता की दिल्ली में कपड़े की दुकान थी. वे पाली, राजस्थान से दिल्ली आए थे
उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, फिर भी अपने दृढ़ निश्चय के कारण उम्मुल ने कभी हार नहीं मानी
उम्मुल को बचपन में हड्डियों की गंभीर बीमारी थी, जिसकी वजह से वह अक्सर बीमार रहती थीं.
इसके कारण उम्मुल को आठ सर्जरी करानी पड़ी और कम से कम सोलह फ्रैक्चर हुए.
उम्मुल का बचपन से ही एक लक्ष्य था, जिसके लिए उन्होंने ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया.
इसके लिए उन्होंने न केवल अपनी पढ़ाई का खर्च उठाया बल्कि अपने परिवार की आर्थिक मदद भी की.
उनकी कड़ी मेहनत को देखते हुए एक एनजीओ ने मदद की और कक्षा 10वीं तक की शिक्षा पूरी करने में सहायता की.
घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण परिवार के लोग उसे आगे नहीं पढ़ाना चाहते थे.
इसके लिए परिवार से लड़ाई कर उम्मुल झुग्गी में रहने लगीं. यहीं रहकर उम्मुल ने 12वीं में डिप्लोमा लिया.
इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से 91% अंक हासिल कर डिग्री हासिल की.
ग्रेजुएशन के बाद वह एमए और एमफिल के लिए जेएनयू चली गई. इस दौरान उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी की.
वर्ष 2016 में, उन्होंने UPSC में AIR 420 हासिल की और IRS अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा किया.