कृष्णा पूनिया: मिल्खा सिंह के बाद ये कारनामा करने वाली पहली खिलाड़ी

Image Credit: PTI

राजस्थान से आने वाली डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया भारत के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं.

Image Credit: PTI

कृष्णा पूनिया का जन्म वैसे तो हरियाणा में हुआ था, लेकिन अपने कोच से शादी के बाद वो राजस्थान आकर बस गई.

Image Credit: PTI

कृष्णा पूनिया भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रैक एवं फीलड में मिल्खा सिंह के बाद गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं.

@Insta/drkrishnapooniaindia

कृष्णा पूनिया ने साल 2006 में दोहा एशियाई खेलों में कांस्य और उसके बाद 2010 में ग्वांगझू एशियाड में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

@Insta/drkrishnapooniaindia

पद्मश्री सम्मान से सम्मानित कृष्णा पूनिया तीन अलग-अलग ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

@Insta/drkrishnapooniaindia

कृष्णा पूनिया का जन्म हरियाणा के अगरोहा में किसान परिवार में हुआ था. कृष्णा शुरुआती जिंदगी में अपने पिता के डेयरी फार्म में काम करती थीं.

@Insta/drkrishnapooniaindia

कृष्णा पूनिया को राजस्थान सरकार की ओर से महाराणा प्रताप पुरस्कार, हरियाणा सरकार भीम पुरस्कार से नवाजा गया है.

@Insta/drkrishnapooniaindia

कृष्णा पूनिया ने खेल को अलविदा कहने के बाद राजनीति में कदम रखा. कृष्णा पूनिया ने साल 2018 चुनावों में जीत दर्ज कर विधनासभा में कदम रखा.

Image Credit: ANI

राजस्थान रॉयल्स टीम की युवा बल्लेबाजी सनसनी यशस्वी जयसवाल पर एक नजर

और कहानियाँ देखें

Click Here