राजस्थान के इस कुंड में उतरते ही तड़पने लगती है बुरी आत्मा
पुष्कर से करीब 4 किलोमीटर दूर बूढ़ा पुष्कर तीर्थ के पास सुधाबाय कुंड है
इस कुंड में स्नान करने से लंबे समय से प्रेत बाधा, अदृश्य आत्माओं से लोगों को मुक्ति मिलती है
यहां पर पितरों का पिंडदान करने से बिहार के बौद्ध गया तीर्थ में पिंडदान करने के बराबर पुण्य मिलता है.
शुक्ल पक्ष की चतुर्थी और मंगलवार तीनों के एक साथ सहयोग होने पर सुधाबाय कुंड पर मेला लगता है.
माना जाता है कि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर कुंड में स्नान करने से ही प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है.