राजस्थान का इस किले में सुनाई देती है औरतों की चीखे!
राणा कुंभा महल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले में बना हुआ है.
इसे मेवाड़ के राजा राणा कुम्भा ने 15 वीं शताब्दी में बनवया था. ये महल चित्तौड़गढ़ किले के अंदर बना हुआ हैं.
यह किला 700 एकड़ में फैला हुआ हैं और इसके चारों तरफ से 13 किमी से भी ज्यादा लम्बी दीवाल ने घेर रखा हैं.
यह महल एक ऐसी जगह है जहां आपको औरतों की चीखें घूमते वक्त सुनाई देने का एहसास होगा.
इस महल को रानी पद्मिनी की कथा के लिए जाना जाता है
रानी पद्मिनी ने अलाउद्दीन खिलजी से खुद को बचाने के लिए सैकड़ों अन्य महिलाओं के साथ इस किले के गुप्त कक्ष में आत्मदाह किया था.
ऐसा कहा जाता है तब से उन सभी आत्मा इस किले में घूनती है. साथ ही उनकी चीखें अक्सर सुनाई देती है.