राजस्थान में भी है मिनी दार्जिलिंग


यह गोरम घाट दिल्ली से 626 कि मी दूर उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में आता है. 

यह अरावली पहाड़ियों से होकर 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक पहाड़ी इलाका है


उदयपुर से गोरम घाट लगभग 5 से 6 घंटे की दूरी पर है. गोरम घाट के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है.


उदयपुर से मारवाड़ जंक्शन पहुंचना होगा. यहां से गोरम घाट रेलवे स्टेशन तक ट्रेन लेनी होगी

यहां घूमने के लिए बारिश का सीजन सबसे अच्छा माना जाता है. यहां केवल ट्रेन के जरिए ही पहुंचा जा सकता है. 

उदयपुर संभाग में आने के कारण इस हिल स्टेशन गोरम घाट को 'मेवाड़ का दार्जिलिंग' कहा जाता है. 

ऊंची पहाड़ियों, बादलों का डेरा और ऊंचे झरने में आप प्रकृति का मजा लेकर खो जाएंगे

गोरम घाट में फैले ढोक वन में आपको कई औषधीय पौधे मिल सकते हैंइसलिए, यह जगह जैव विविधता में काफी समृद्ध है.