राजस्थान की इस हवेली में घूमती है 'अंग्रेज की आत्मा'


 कोटा के बृजराज भवन पैलेस में आत्माओं का बसेरा माना जाता है.

ये अंग्रेजों के समय की हवेली थी, जिसे अब होटल के रूप में बदल दिया गया है


इस होटल में ठहरने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर किसी चीज का साया है 


होटल में रुके कई पर्यटकों ने वहां आहटों को महसूस किया 


कहा जाता है कि ब्रिज भवन होटल में एक अंग्रेज की आत्मा भी रहती है.


 यहां रहने वाले अंग्रेज को कई सालों पहले उसके दो बच्चों के साथ मारा गया था. 


1857 के आसपास ब्रिज भवन का निर्माण चंबल नदी के पास किया गया था


ब्रिज भवन अब कोटा स्टेट गेस्ट हाउस बन गया है