जैसलमेर की रौनक बढ़ाती हैं ये जगहें 

छवि क्रेडिट : Sreekant Vyas

ByLine: Anamika Mishra

नवंबर में सर्दी शुरू होने के बाद राजस्थान में पर्यटन सीजन बढ़ने लगता है.

छवि क्रेडिट : Sreekant Vyas

यहां आने वाले टूरिस्ट अभी से ही अपने ट्रेवल डेस्टिनेशन को फाइनलाइज करने में लगे हुए है.

छवि क्रेडिट : Sreekant Vyas

इसी के साथ ट्रेवल पोर्टल थ्रिलोफिलिया ने 25 बेहतरीन शहरों की लिस्ट जारी की.

छवि क्रेडिट : Sreekant Vyas

मरुधरा के 5 शहरों के नाम इसमें शामिल हैं, जिनमें से एक स्वर्ण नगरी जैसलमेर का नाम भी है.

छवि क्रेडिट : Sreekant Vyas

यहां की गड़ीसर लेक शांति और सुकून पसंद करने वालों के लिए एकदम परफेक्ट प्लेस है

छवि क्रेडिट : Sreekant Vyas

छवि क्रेडिट : Sreekant Vyas

इसके बाद अगर आप सूर्योदय और सूर्यास्त का मजा लेना चाहते हैं तो सैम सैंड ड्यून्स की सैर कर सकते हैं 

सोनार किला शहर के हर कोने से दिखाई देता है. यह हल्के पीले बलुआ पत्थर से बना है, जो सूर्यास्त के समय सोने की तरह चमकता है.

छवि क्रेडिट : Sreekant Vyas

ये भी पढ़ें

कौन हैं फलौदी की धाकड़  SP पूजा अवाना, जिन्होंने डीएसपी को किया सस्पेंड

Click Here