कहां है जयपुर का जीरो पॉइंट
जीरो माइल किसी भी शहर,गांव या देश में वह स्थान है जहां से अन्य जगहों के साथ उसकी दूरी मापी जाती है.
क्या आप जानते हैं कि राजस्थान की राजधानी जयपुर का जीरो पॉइंट कहां है?
अगर आप नहीं जानते तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं
अजमेरी गेट जयपुर का वह स्थान है जहां से अन्य शहरों की दूरी मापी जाती है.
अजमेरी गेट या किशन पोल जयपुर के चार दक्षिणी द्वारों में से पहला है.
यह द्वार अजमेर शहर की ओर जाने वाली पश्चिमी सड़क को दर्शाता है.
यह गेट शहर के अंदर किशनपोल बाजार की ओर जाने वाली सड़क की ओर जाता है
यह जगह विशेष रूप से टाई और डाई कपड़ों के लिए जाना जाती है.