राजस्थान के इस हाइवे पर पीछे देखने पर भूतों से होती है मुलाकात


राजस्थान में अजमेर-उदयपुर को जोड़ने वाले NH- 79 हाइवे को खून का रास्ता भी कहा जाता है.

इस रास्ते से गुजरने वाले लोगो ने यहां कई भूतिया गतिविधियों का अनुभव किया है


इस रास्ते एक औरत दिखाई देती है, जो दुल्हन का लाल जोड़ा पहने होती है.


कहा जाता है कि जब राज्य में बाल विवाह चलन में था उस समय दूदू गांव  एक 5 साल की बच्ची की शादी होनी थी.

उस पांच साल की बच्ची की शादी तीन साल के बच्चे से होने वाली थी

इस बात से उसकी मां काफी परेशान थी और वह बेटी को लेकर मदद मांगने हाईवे की ओर चली गई 

तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी ने मां और बेटी दोनों को टक्कर मार दी

इसके बाद दोनों की मौत वही मौके पर हो गई. जिसके बाद दोनों की आत्मा वहीं भटकती रहती है.