7 अगस्त को तीज की खींचो फोटो, भजनलाल सरकार देगी इनाम
सावन का महीना आते ही तीज के त्योहार की दस्तक शुरू हो जाती है.
राजस्थान में तीज का त्योहार हर साल बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है.
हर साल की तरह इस बार भी इस त्योहार को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है.
इस त्योहार पर राजस्थान संस्कृति की छटा को निहारने के लिए कई विदेशी सैलानी भी यहां पहुंचते है.
सुहागनों से लेकर कुंआरी लड़कियां इस व्रत को बड़ी ही श्रद्धा के साथ करती है. इस अवसर के लिए वे खूब सजती-संवरती हैं
इस मौके पर हर उम्र के लोगों को तीज के रंग में रंगने के लिए राजस्थान टूरिज्म ने भी तैयारी की है.
राजस्थान टूरिज्म ने इस मौके पर तीज के रंग से एक कॉन्टेस्ट की शुरूआत की है
इसमें जीतने वालों को राजस्थान पर्यटन विभाग की तरफ से शानदार तोहफे भी मिलेंगे
इसके लिए भाग लेने वाले को तीज की 5 बेस्ट फोटों को अपलोड करना होगा.
यह कॉन्टेस्ट तीज के पहले दिन से लेकर तीन दिन यानी 11 अगस्त तक चलेगा.
इसके अलावा कई सारी चीजें जिन्हें पूरा कर आप राजस्थान टूरिजम से गिफ्ट ले सकते है.