मानसून में घूमने के लिए बेस्ट है राजस्थान की ये जगहें


मानसून में उदयपुर घूमना किसी जन्नत से कम नहीं है,  यहां लेक पैलेस, फतेह सागर, पिछोला झील सहित कई जगह घूमने के बेस्ट हैं.

पुष्कर में मानसून के समय मोर की मीठी-मीठी आवाज सुनने को मिलती है. रिमझिम बारिश में प्रकृति का नजारा बेहद सुंदर लगता है.


माउंट आबू का वातावरण हर किसी को दीवाना बना सकता है. यहां आप गुरु शिखर, रॉक व्यू पॉइंट और दिलवाड़ा जैन मंदिर सहित कई जगहों पर घूमने के लिए भी जा सकते हैं.


बूंदी में भीमताल झरना ,  तारागढ़ किला और बूंदी पैलेस का नजारा मानसून में आंखों को बेहद सूकून पहुंचाता है. 

अलवर में सरिस्का टाइगर और केवलादेव नैशनल पार्क 10 किलोमीटर की दूरी पर है. इन दोनों ही जगह पर बारिश के मौसम के दौरान बाहर की प्रजातियों के पक्षी आ जाते हैं.

बांसवाड़ा में प्राकृतिक झरने, टापू और पहाड़ियां देखने लायक हो जाती है. प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह काफी खास है.