गर्मियों में घूमने के लिए उदयपुर की ये जगहें है मस्त
लेक पैलेस,ये पानी से चारों ओर से घिरा हुआ है. इसके कारण यहां तापमान कम रहता है. जो आपको मनाली की ठंड का एहसास करा देगा.
मानसून पैलेस, कोडियाट के सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के पास बना है. लगभग 3000 फीट की ऊंचाई पर होने के कारण यहां तेज हवाएं चलती हैं. जिससे गर्मियों में तापमान बेहतर रहता है.
फतेह सागर लेक, पहाड़ियों और जंगलों से घिरी यह सुंदर झील, पिछोला झील के ठीक उत्तर में बनी है. यह कृत्रिम झील एक नहर के जरिए जुड़ी हुई है.
लेक पिछोला, पिछोली एक गांव का नाम था जिसने झील को अपना नाम दिया था. इस झील में जगनिवास और जगमंदिर द्वीप हैं. इनकी परछाई झील के पानी में झलकती रहती है.
दूध तलाई, यह छोटी पहाड़ियों के बीच, पिछोला झील के लिए जाने वाली सड़क पर एक ओर बना हुआ है. कई छोटी पहाड़ियों के बीच बसा ये पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण केंद्र है.
जयसमंद झील, यह एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मैन मेड मीठे पानी की झील है. इसे महाराज जयसिंह ने बनवाया था. इसके किनारे पर बनी कलात्मक सीढ़ियां और छतरियां इसके सौंदर्य को ओर बढ़ाती हैं.
उदय सागर झील, शहर की पांच झीलों में से यह एक है. ये शहर के पूर्व में 13 कि मी की दूरी पर है. इसे 1559 में महाराणा उदयसिंह ने बनाया था. यह 4 कि.मी.लंबी, 2.5 किमी चौड़ी और 9 मीटर गहरी है.