मॉनसून में घूमने के लिए उदयपुर की बेस्ट जगह


पिछोला झील इस झील के बीच में द्वीप है जहां जग मंदिर और लेक पैलेस होटल बने है. इसमें बोटिंग करते हुए  जा सकते है.

फतेहसागर झील, इसे हार्ट ऑफ उदयपुर कहा जाता है. इसके बीच में भी एक द्वीप है जिसे नेहरू गार्डन कहते हैं. बोटिंग के जरिये यहां जाया जा सकता हैं.


सिटी पैलेस ये पिछोला झील के किनारे बना हुआ है. यहां से झील का नजारा अद्भुत दिखाई देता है


कुंडेश्वर महादेव मंदिर, यह करीब 2 हजार साल पुराना बताया जाता है. इस मंदिर से परमार वंश का शिलालेख भी प्राप्त हुआ है. यहां पर एक सालभर प्राकृतिक झरना गिरता रहता है.

रायता की पहाड़ियां शहर से करीब 20 किमी दूर स्थित रायता गांव के आसपास की पहाड़ियां है, जो मानसून के दिनों में हिल स्टेशन की तरह हो जाती हैं.

 थूर की पाल, लोग यहां मानसून के महीने में सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं. उदयपुर से सबसे करीब होने के कारण यहां कई लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं.