राजस्थान की पहली महिला बॉक्सर
@Instagram/arundhati_choudhary
राजस्थान के कोटा की रहने वाली अरुंधति चौधरी चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करती हुई दिखाई देंगी.
@Instagram/arundhati_choudhary
राजस्थान की पहली महिला बॉक्सर अरुंधति चौधरी एशियाई खेलों के लिए भारतीय मुक्केबाजी दल का हिस्सा हैं.
@Instagram/arundhati_choudhary
एशियन गेम्स 2023 का आयोजन 23 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझोऊ शहर में हो रहा है.
@Instagram/arundhati_choudhary
वर्ल्ड बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीत चुकीं अरुंधति चौधरी ने 66 वर्ग क्रिलोग्राम भार वर्ग के लिए क्वालीफाई किया है.
@Instagram/arundhati_choudhary
अरुंधति चौधरी अगर एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतती हैं तो वो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लेंगी.
@Instagram/arundhati_choudhary
अरुंधति चौधरी एशियाई खेलों के लिए पटियाला में एक महीने के लिए साई केंद्र में थी और ट्रायल के बाद उन्होंने क्वालीफाई किया है.
@Instagram/arundhati_choudhary
अरुंधति कोटा महाबली स्पोर्ट्स अकादमी की बॉक्सर हैं और वर्तमान में घरेलू सर्किट में सर्विसेज के लिए खेलती हैं.
@Instagram/arundhati_choudhary
अरुंधति के पिता चाहते थे कि उनके बेटी कोटा में किसी संस्थान में पढ़े और आईआईटी में एडमिशन ले.
@Instagram/arundhati_choudhary
राजस्थान रॉयल्स टीम की युवा बल्लेबाजी सनसनी यशस्वी जयसवाल पर एक नजर
और कहानियाँ देखें
Click Here