कैंपिंग के लिए परफेक्ट है राजस्थान का जैसलमेर, घूम आएं ये फेमस टूरिस्ट प्लेस

Photo credit: Pexels 

राजस्थान का जैसलमेर भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. इस शहर को ‘गोल्डन सिटी' के नाम से जाना जाता है.

Photo credit: Pexels 

'गोल्डन फोर्ट' जैसलमेर का सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. इस लग्जरी फोर्ट का मजा उठाने के लिए आप यहाँ रात में ठहर सकते हैं. 

Photo credit: Pexels 

'जैसलमेर फोर्ट' दुनिया का सबसे
बड़ा रेगिस्तान का किला है. यह किला सनसेट और सनराइज के टाइम एकदम सोने जैसा दिखाई देता है.

Photo credit: Pexels 

जैसलमेर के रेगिस्तान में 'कैंपिंग' करने का एक अलग ही आनंद है. ऐसे में आप रात में खुले आकाश के नीचे कैंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

Photo credit: Pexels 

जैसलमेर से कुछ ही दूरी पर स्थित
'अमर सागर झील' देखने में बेहद खूबसूरत लगती है. जहां की खास बात है कि ये झील हमेशा पानी से भरी रहती है.

Photo credit: Pexels 

'डेजर्ट सफारी' के बिना जैसलमेर का ट्रिप अधूरा रहेगा. आप डेजर्ट सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं.

Photo credit: Pexels 

और कहानियाँ देखें

कैंपिंग के लिए परफेक्ट है राजस्थान का जैसलमेर, घूम आएं ये फेमस टूरिस्ट प्लेस

Click Here