राजस्थान के लाल ने भारत को कंपाउंड तीरंदाजी में दिलाया था पहला मेडल

@Insta/rajatchauhan360

राजस्थान के जयपुर के रजत चौहान विश्व चैंपियनशिप में कंपाउंड तीरंदाजी में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय है.

@Insta/rajatchauhan360

रजत चौहान ने 2015 में कोपेनहेगन में विश्व चैंपियनशिप में कंपाउंड तीरंदाजी में रजत पदक जीता था.

@Insta/rajatchauhan360

रजत चौहान 2014 में तीरंदाजी विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय कंपाउंड तीरंदाज बने थे.

@Insta/rajatchauhan360

रजत ने अभिषेक वर्मा और संदीप कुमार के साथ पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम स्पर्धा में इंचियोन में एशियाई खेलों 2014 में स्वर्ण पदक जीता था. 

@Insta/rajatchauhan360

रजत चौहान ने इसके अलावा 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में कंपाउड तीरंदाजी स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया था.

@Insta/rajatchauhan360

रजत चौहान को उनके प्रदर्शन के लिए साल 2016 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

@Insta/rajatchauhan360

रजत चौहान ने अभिषेक वर्मा, अमन सैनी के साथ मिलकर आर्चरी वर्ल्ड कप 2022 में कंपाउंड मेंस टीम का स्वर्ण पदक जीता था.

@Insta/rajatchauhan360

चीन में इस साल एशियन गेम्स का आयोजन होना है और रजत चौहान ने इसके लिए क्वालीफाई किया है.

@Insta/rajatchauhan360

राजस्थान रॉयल्स टीम की युवा बल्लेबाजी सनसनी यशस्वी जयसवाल पर एक नजर

और कहानियाँ देखें

Click Here