एक दिन में ये सांप खाता है 25 से ज्यादा चूहे, कॉमन करैत को भी निगल लेता है जिंदा 


राजस्थान में सांपों की विभिन्न प्रजातियां सबसे अधिक संख्या में पाई जाती हैं.


इनमें से कई सांपों को किसानों का मित्र और चूहों का कट्टर दुश्मन माना जाता है.


ये एक दिन में 15 से 25 से ज्यादा चूहे खा जाते हैं. इतना ही नहीं, ये आम करैत (कॉमन क्रेट) को भी जिंदा निगल जाते हैं.


इसका नाम रैट स्नेक है, जिसकी प्रजाति राजस्थान में बहुतायत में पाई जाती है.


भारत में पाए जाने वाले रैट स्नेक की अधिकतम लंबाई लगभग 9 फीट होती है.


यह सांप पूरी तरह से पीले रंग का होता है, हालांकि हार्मोन के कारण इसका रंग थोड़ा काला भी हो सकता है.


यह सांप बिना फन वाला और बहुत पतला मुंह का होता है. पीछे से इसका शरीर चॉकलेटी रंग का होता है.


राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में लोग इस सांप को पीले सांप के नाम से पुकारते हैं.


इस प्रजाति के सांप में जहर की मात्रा एक प्रतिशत भी नहीं होती.


इस सांप के काटने पर केवल एक वायरस के इंजेक्शन की जरूरत इंसान को पड़ती है. लोकिन जान जाने का खतरा न के बराबर होता है.

राजस्थान में सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में दिखा भक्ति का अनूठा संगम

Click Here