76वें गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने पहनी राजस्थानी साफा
देश रविवार को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहनावे की हर जगह चर्चा हो रही है.
76वें गणतंत्र दिवस पर पीएम ने बंद गले वाला कोट के साथ रंग-बिरंगी पगड़ी पहनी थी.
सबकी निगाहें बार-बार इस बहुरंगी पगड़ी पर टिक जा रही थीं.
यह बहुरंगी पगड़ी राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र की बहुरंगी 'बांधनी' प्रिंट वाली पगड़ी है.
बांधनी एक प्रकार का टाई-डाई कपड़ा है जो गुजरात और राजस्थान में लोकप्रिय है.
प्रधानमंत्री की पगड़ी राजस्थानी शैली में बहुरंगी थी, जिसका अंतिम सिरा (छेला) कमर के नीचे तक लंबा था.
Republic Day 2025: 75वां या 76वां? भारत 2025 में कौन सा गणतंत्र दिवस मनाएगा
Click Here