संजू सैमसन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव, वनडे में किसके आंकड़े हैं बेहतर?

Image Credit: ANI

भारत में इस साल होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव तो शामिल हैं, लेकिन संजू को बाहर रखा गया है.

Image Credit: AFP

संजू सैमसन का टीम इंडिया में शामिल ना होने के चलते फैंस काफी गुस्सा हैं, तो वहीं हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इसके पीछे की वजह बताई है.

@Insta/imsanjusamson

बात अगर आंकड़ों की करें तो सूर्यकुमार ने 26 वनडे में 24.3 की औसत से 511 रन बनाए हैं. उनके खाते में दो अर्धशतक हैं.

@Insta/surya_14kumar

संजू सैमसन ने 13 वनडे में 55.7 की औसत से 390 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं.

@Insta/imsanjusamson

बात अगर ईशान किशन के रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने 19 वनडे मुकाबलों में 48.50 की औसत से 776 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 7 अर्द्धशतक लगाए हैं.

@Insta/ishankishan23

ईशान किशन का रिकॉर्ड वनडे में संजू सैमसन से अच्छा है, लेकिन एक बात यह भी है कि संजू को लगातार मौके नहीं मिले हैं.

@Insta/ishankishan23

दूसरी तरफ ईशान किशन को केएल राहुल के चोटिल होने के बाद नंबर पांच पर काफी मौके मिले और उन्होंने इसका फायदा उठाया.

@Insta/ishankishan23

बता दें, संजू सैमसन ही नहीं आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलने वाले अश्विन और यजुवेंद्र चहल को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है.

@Insta/rajasthanroyals

इवेंट के 40 साल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने जीता गोल्ड

और कहानियाँ देखें

Click Here