9 दिन माता को क्या-क्या भोग लगाना चाहिए?

शारदीय नवरात्रि आज यानी 22 सितंबर से शुरू हो गए है. इस दौरान 9 दिनों तक भक्त माता के अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं. 

छवि क्रेडिट : Meta AI

इस दौरान अगर मां दुर्गा को उनकी पसंदीदा और प्रिय चीजों का भोग लगाया जाए तो मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. तो आइए जानते हैं किस दिन मां को क्या भोग लगाना चाहिए.

पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा के दौरान गाय के घी से बना हलवा और रबड़ी का भोग लगाना चाहिए.

दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को शक्कर और पंचामृत का भोग लगाया जाए तो मां जीवन में विपदाओं से बचाती है.

तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा के दौरान दूध चढ़ाना चाहिए या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए.


चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन उन्हें मालपुए का भोग लगाने से वे बहुत प्रसन्न होती हैं.

पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है उन्हें केले या केले की बर्फी का भोग लगाना चाहिए.

छठे दिन मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाना चाहिए. इसके साथ ही, यदि संभव हो तो शहद से बनी खीर का भोग लगाना भी अच्छा होता है.

सातवें दिन मां कालरात्रि को पूजा के समय गुड़ या उससे बनी चीजें भोग के रुप में माता को अर्पित कर सकते हैं.

आठवें दिन मां महागौरी को नारियल या उससे बनी मिठाई का भोग लगाया जाता है.

नौवें दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. उनकी पूजा में हलवा, पूरी और चने का भोग लगाना चाहिए.

राजस्थान में सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में दिखा भक्ति का अनूठा संगम

Click Here