यहां राधा नहीं, श्रीकृष्ण के साथ मीरा की प्रतिमा
Byline: Upendra Singh
Credit: NDTV
आमेर सागर रोड पर जगज शिरोमणि के नाम से यह मंदिर
महाराजा मानसिंह लाए थे आमेर मीरा की यह प्रतिमा
पुरातत्व विभाग के अनुसार मंदिर 1599 ईस्वी से 1608 ईस्वी के दक्षिण भारतीय शैली में यह मंदिर बनवाया गया
पीले पत्थर, सफेद और काले संगमरमर से बने मंदिर में शिल्प दर्शनीय है
इस मन्दिर में उंचाई पर हाथी, घोड़े और पुराणों के दृश्यों का कलात्मक चित्र
यह मंदिर हिंदु-वैष्णव संप्रदाय से संबंधित है
मंदिर के तोरण, द्वार-शाखाओं, स्तंभों आदि पर बारीक कारीगरी है
मुख्य उपासना गृह में राधा, गिरिधर, गोपाल और विष्णु की मूर्तियां हैं
और कहानियाँ देखें
महीने में इतना कमाती हैं टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी
Click Here