"India vs Bharat" विवाद पर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर और सहवाग!
@Instagram/gavaskarsunilofficial
भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी "भारत बनाम इंडिया " विवाद पर अपनी राय दी है.
@Instagram/gavaskarsunilofficial
पूर्व भारतीय कप्तान ने इस विवाद पर बात की और कहा कि, यदि आधिकारिक रूप से ऐसा ऐलान होता है तो फिर यकीनन किसी को इसपर कोई आपत्ति नहीं होगी.
@Instagram/gavaskarsunilofficial
गावस्कर ने कहा, "भारत नाम हमारे देश का मूल नाम है .यह नाम हमारी संस्कृति को दर्शाता है.
@Instagram/gavaskarsunilofficial
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, यदि ऐसा होगा तो मुझे नहीं लगता कि, ऐसा होने पर किसी को कोई आपत्ति होगी.
@Instagram/gavaskarsunilofficial
बता दें कि इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सहवाग ने लिखा, "टीम इंडिया नहीं #Teamभारत.
@Instagram/virendersehwag
इस विश्व कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जड्डू के लिए जयकार कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि हमारे दिल में भारत हो और खिलाड़ी जर्सी पहनें जिस पर “भारत” लिखा हो."
@Instagram/virendersehwag
वहीं, दूसरी ओर विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. विश्व कप की टीम में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है.
Image Credit: AFP
केएल राहुल एशिया कप के लिये भारतीय टीम में चुने गए थे लेकिन अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं.
@Instagram/klrahul
इवेंट के 40 साल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने जीता गोल्ड
और कहानियाँ देखें
Click Here