राजस्थान की इन फेमस जगहों पर हुई है सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग 

@Instagram/ranveersingh

@Instagram/ranveersingh

राजस्थान की राजधानी जयपुर
के आमेर महल में दीपिका पादुकोण
और रणवीर सिंह की आइकॉनिक फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग हुई थी. 

@Instagram/varundvn

राजस्थान के कोटा का बहुत ही मनमोहक रूप वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में देखने को मिला था. 

@Instagram/parineetichopra

ब्लू सिटी ऑफ इंडिया के रूप में मशहूर जोधुपर की खूबसूरती देखते ही बनती है. जोधपुर में फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' की शूटिंग हुई थी. 

@Instagram/beingsalmankhan

घूमने-फिरने से लेकर खाने-पीने
तक, राजस्थान का मंडावा बहुत अच्छी जगह है. यहाँ 'पीके' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है. 

@Instagram/beingsalmankhan

सलमान खान और सोनम कपूर
स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग राजस्थान के उदयपुर में हुई है. यह फिल्म भी काफी फेमस हुई थी. 

@Instagram/hrithikroshan

फिल्म 'जोधा अकबर' की शूटिंग आमेर के किले में हुई थी. इस फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय थीं.

राजस्थान की इन फेमस जगहों पर हुई है सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग