ये 5 आदतें गर्मी की तपती धूप में भी आपके चेहरे को बनाए रखेंगी जवां

छवि क्रेडिट : ANI

गर्मियां शुरू होते ही कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आने लगती हैं.

छवि क्रेडिट : ANI

ऐसे में हर कोई गर्मियों में खुद को फिट और हिट रखना चाहता है.

छवि क्रेडिट : ANI

तेज धूप, पसीना और उमस चेहरे की चमक को फीका करने का काम करते हैं.

छवि क्रेडिट : ANI

चिलचिलाती धूप में निकलने से पहले इन 5 आदतों को अपनाने से  चेहरा हमेशा चमकता रहेगा.

छवि क्रेडिट : ANI

अपने चेहरे को कड़ी धूप से बचाने के लिए मॉइस्चराइज़र लगाएं.

छवि क्रेडिट : ANI

इससे त्वचा को नमी मिलती है और चेहरा चमकदार बना रहता है.

सूरज की तेज़ UV किरणों से बचने के लिए अपने चेहरे और त्वचा पर सनस्क्रीन लगाएं.

यह चेहरे को टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्याओं से बचाने का भी काम करता है.

गुलाब जल चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए अच्छा माना जाता है.

इसे लगाने से त्वचा पर पसीने के कारण होने वाली खुजली से राहत मिलती है.

गर्मियों में सुबह चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से रंगत निखरती है.

कच्चा दूध लगाने से चेहरा पहले से ज्यादा चमकने लगता है.

और कहानियाँ देखें

कौन हैं जयपुर की चंदा और पुष्पा जो करेंगी अमेरिकी उपराष्ट्रपति का शाही

Click Here