ये हैं भारत के खूबसूरत बीच, आपका दिल जीत लेंगे इन जगहों के सनसेट व्यू
Photo credit: Pexels
बैंफ नेशनल पार्क में ऊंचे पहाड़, साफ झीलें
सुंदर हैवलॉक आइलैंड में बसा राधानगर बीच अंडमान का एक पॉपुलर बीच है. राधानगर बीच धूप में आराम करने और ट्रैकिंग करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन्स है.
Photo credit: Pexels
राधानगर बीच, अंडमान
गोवा नाइटलाइफ एक्सपीरियंस के लिए बागा बीच काफी फेमस है. जेट स्की, बनाना राइड, बंपर राइड और पैरासेलिंग यहाँ के कुछ फेमस वॉटर स्पोर्ट्स हैं.
Photo credit: Pexels
बागा बीच, गोवा
मंदिरों के शहर गोकर्ण में सबसे मशहूर ओम बीच है. ओम बीच की खूबसूरती देखने के लिए ओम बीच व्यूपॉइंट पर ज़रूर जाएं और सूंदर नज़ारो का आनंद लें.
Photo credit: Pexels
ओम बीच, कर्नाटक
यह भारत के सबसे प्रसिद्ध समुद्र तटों में से एक है. सुनहरी रेत वाले इस बीच के साथ-साथ पुरी में प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर भी लोगों के लिए अट्रैक्शन पॉइंट है.
Photo credit: Pexels
पुरी बीच, ओडिशा
पेरू में स्थित यह शहर दुनिया के सात
कोवलम बीच सड़क के किनारे पर है. जिससे यहाँ का नज़ारा काफी खुबसूरत लगता है. हर्बल बॉडी टोनिंग मसाज, स्विमिंग, सनबाथिंग यहाँ काफी फेमस है.
Photo credit: Pexels
कोवलम बीच, केरला
यारदा बीच बहुत ही फेमस बीच है, जो बंगाल की खाड़ी और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहाँ पर आप सनराइज और सनसेट का बहुत ही खुबसूरत दृश्य देख सकते हैं.
Photo credit: Pexels
यारदा बीच, विशाखापट्टनम
और पढ़ें
दुबई के यह फेमस टूरिस्ट प्लेस हैं सभी के लिए फ्री, लें खूबसूरत नजरों के मजे
Click Here