दुनिया के बेस्ट होटल्स
में शामिल हैं जयपुर के ये टॉप हेरिटेज होटल

Image credit: Pexels

रामबाग पैलेस

जयपुर से लगभग आठ किमी दूर बना रामबाग पैलेस बेहतरीन महलों में से है. यह कभी जयपुर के राजा का महल हुआ करता था.

Image credit: iStock

'जयपुर का गहना' कहे जाने वाले रामबाग पैलेस का शाही ठाठ आपको अद्भुत अहसास कराएगा.

Image credit: @instagram/rambaghpalace

सिटी पैलेस

राजसी इतिहास की निशानी इस पैलेस में आकर्षक इमारतें और बाग हैं. इसके रॉयल अंदाज़ को देखने हज़ारों सैलानी आते हैं.

Image credit: iStock

सामोद पैलेस

175 साल पुराना यह पैलेस सामोद वंश का निवास रहा है. इस रंग-बिरंगे होटल में रुकने का मज़ा ही अलग है.

Video credit: Getty

सामोद पैलेस अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है. यहां आप सामोद गार्डन और किला भी देख सकते हैं.

Image credit: @instagram/samode_hotels

राज पैलेस

इस महल का निर्माण राजा मोहन ठाकुर सिंह ने 1727 में करवाया था और यह राजस्थान के भव्य होटलों में से एक है.

Image credit: @facebook/The Raj Palace

रॉयल हैरीटेज हवेली

इसे राजा माधोसिंह ने 18वीं शताब्दी में बनवाया था. एक लाख वर्ग फुट में फैली इस हवेली के शांत आंगन का जवाब नहीं.

Image credit: @instagram/royalheritagehaveli

डेरा रावतसर

ब्रिटिश शासन में बने इस होटल का बगीचा इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है. जयपुर आकर यहां रुकने का अलग ही मज़ा है.

Image credit: @facebook/Hotel Dera Rawatsar

द ओबेरॉय राजविलास

आमेर किले से कुछ किलोमीटर दूर यह होटल 13 हेक्टेयर में फैला है. यहां कई रूम और दो आलीशान रेस्टोरेंट मौजूद हैं.

Image credit: @facebook/The Oberoi Rajvilas

और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image  credit: Pexels