कम बजट में भी घूम सकते हैं भारत का ये 'मिनी स्विट्ज़रलैंड'
Photo credit: Unsplash
स्विट्ज़रलैंड पृथ्वी पर स्वर्ग हो सकता है, लेकिन सबको वहां जाने का मौका नहीं मिलता. आपको बता दें की भारत में भी एक मिनी स्विट्जरलैंड है जो खज्जियार के नाम से फेमस है.
Photo credit: Unsplash
खज्जियार हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बसा हिल स्टेशन है. इसे 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' के नाम से भी जाना जाता है. खज्जियार अपनी खूबसूरती और मनमोहक वातावरण के लिए दुनिया भर में मशहूर है.
Photo credit: Unsplash
खज्जियार झील, खाजी नाग मंदिर, डैनकुंड पीक यहाँ के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स हैं, जिनका दृश्य देखते ही बनता है.
Photo credit: Unsplash
कद्दू का खट्टा, गुच्ची, मट्ठा, सपू आदि यहां की फेमस खाने की चीजें हैं, जिसके स्वाद का आप खूबसूरत नज़ारो के बीच आनंद ले सकते हैं.
Photo credit: Unsplash
खज्जियार में पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, बॉल-रोल ज़ोरबिंग, घोड़े की सवारी जैसी कई दिलचस्प एक्टिविटीज भी काफी फेमस है.
Photo credit: Unsplash
अगर आपको सर्दियाँ पसंद है, तो
एक बार इस मौसम में खज्जियार का अनुभव ज़रूर करें, जो आपको असल स्विट्जरलैंड की याद दिला देगा.
Photo credit: Unsplash
और पढ़ें
कम बजट में भी घूम सकते हैं भारत का ये 'मिनी स्विट्ज़रलैंड'
Click Here