Image credit: Unsplash
जयपुर मध्यकालीन भारत की पहली प्लान्ड सिटी है. यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर घोषित किया हुआ है.
Image credit : Getty
जयपुर शहर में गुलाबी रंग के पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है, इसलिए इसे 'गुलाबी शहर' कहा जाता है.
Image credit : Instagram
जयपुर से करीब 11 किलोमीटर दूर बना आमेर का किला राजस्थान के विशालतम किलों में शामिल है.
Video credit: Getty
जंतर-मंतर, हवामहल जयपुर के प्रसिद्ध स्थलों में शामिल हैं. जयपुर का जंतर-मंतर यूनेस्को की वैश्विक धरोहरों की सूची में शामिल है.
Video credit: Getty
ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध इस शहर को 1727 में महाराज जयसिंह द्वितीय ने बसाया था, सो, यह लगभग 300 साल पुराना है.
Image credit : Instagram
यहां की स्थापत्य कला में मुगल, राजपूत और ब्रिटिश आर्किटेक्चर की झलक है. यहां की हवेलियां हमें उस युग की शानदार विरासत के दर्शन कराती हैं.
Image credit: Instagram
जयपुर शहर एक ग्रिड के आकार में बसाया गया है. शहर के चारों ओर ऊंची दीवार है, जिसमें 7 गेट हैं.
Image credit: Instagram
हवामहल की आकृति भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट की तरह है. इस पांच-मंजिला इमारत को लाल और गुलाबी बलुआ पत्थरों से बनाया गया है.
Image credit: Instagram
कछवाहा किंग जयपुर के सिटी पैलेस में रहते थे. इसके वास्तुशिल्प डिज़ाइन का काम मुख्य वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य ने किया था.
Image credit: Instagram
जयपुर गहनों, कपड़ों, जूतों और लाख की चूड़ियों के लिए जाना जाता है. ये सभी चीज़ें राजस्थान की संस्कृति को दर्शाती हैं.
Image credit: Instagram