Byline: Gaurav Dwivedi
आइए उदयपुर
आउटलुक ट्रैवल पॉर्टल पर छाया उदयपुर, देश-दुनिया में हो रही लेकसिटी की ब्राडिंग
Credit: Rajasthan Tourism
झीलों के चलते उदयपुर दुनियाभर में विख्यात है.
पसंदीदा शहर से लेकर वेडिंग डेस्टिनेशन के मामले में सुर्खियां बटोर चुका है.
अब यह शहर 'आउटलुक ट्रैवल पोर्टल' पर भी छा गया है.
इस पॉर्टल के जरिए लेकसिटी की ब्रांडिंग की जा रही है.
पॉर्टल पर टूरिस्ट के लिए पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध है.
पर्यटक महल, हेरिटेज से लेकर सभ्यता के बारे में जान सकेंगे.