राजस्थान की बेटी और भारतीय रेस वॉकर भावना जाट के कुछ अनकहे किस्से 

Image Credit: @Instagram/bhawnajat_

भारतीय महिला रेसवॉकर भावना जाट राजस्थान के राजसमंद जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रेलमगरा के पास स्थित गांव काबरा की रहने वाली है.

Image Credit: @Instagram/bhawnajat_

2020 टोक्यो ओलिंपिक के महिला 20 किलोमीटर ब्रिस्क वॉक इवेंट में भावना जाट 32वें नंबर पर रहीं थी.

Image Credit: @Instagram/bhawnajat_

भारत की बेटी भावना और गोल्ड मेडल का फासला महज 8 मिनट दूर रह गया. आपको बता दें की भावना जाट का यह पहला ओलिंपिक था. 

Image Credit: @Instagram/bhawnajat_

ओलिंपिक में रेस वॉकिंग 20 किमी में अब तक का सबसे कम समय 1 घंटा 24 मिनट 38 सेकेंड का रिकॉर्ड चीन की एथलीट ब्लू होम के नाम दर्ज है. वहीं भावना का अब तक का सर्वश्रेष्ठ समय 1 घंटा 29 मिनट 54 सेकेंड का है.

Image Credit: @Instagram/bhawnajat_

वह इस बार ओलंपिक बर्थ बुक करने वाली पहली भारतीय महिला रेसवॉकर थीं, क्योंकि उन्होंने 2020 भारतीय रेसवॉकिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग मार्क बनाया था. 

Image Credit: @Instagram/bhawnajat_

भावना जाट ने 2020  फरवरी में रांची में 20 किमी महिला रेसवॉकिंग स्पर्धा में 1:29:54 का समय निकाला, जो उस समय एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड था.

Image Credit: @Instagram/bhawnajat_

भावना का परिवार मिट्टी के घर में रहता था और दिन में लगभग दो वक्त का खाना ही खा पाता था, उसके पिता और बड़े भाई ने उसकी हर संभव मदद की. 

Image Credit: @Instagram/bhawnajat_

एक इंटरव्यू में भावना ने बताया की उनके गांव के बुजुर्गों ने भावना को इस खेल में हिस्सा नहीं लेने के लिए कहा था, क्योंकि बुजुर्गों को यह खेल शर्मनाक लग रहा था. 

Image Credit: @Instagram/bhawnajat_

जाट कभी भी एक ब्रेकआउट प्रतिभा नहीं थी और जब तक वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर लेती, तब तक उन्हें भारतीय राष्ट्रीय शिविर में आमंत्रित नहीं किया गया था. 

Image Credit: @Instagram/bhawnajat_

बता दें की भावना 2020 की राष्ट्रीय रेसवॉकिंग चैंपियनशिप के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए छुट्टी लेनी पड़ी और वेतन छोड़ना पड़ा.

Image Credit: @Instagram/bhawnajat_

हालांकि, भावना का संघर्ष इस बात से और बढ़ गया था कि उसने अपने भाई की बीमारी के इलाज के लिए 7 लाख रुपये का कर्ज लिया था. 

Image Credit: @Instagram/bhawnajat_

राजस्थान रॉयल्स टीम की युवा बल्लेबाजी सनसनी यशस्वी जयसवाल पर एक नजर

और कहानियाँ देखें

Click Here