अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का जयपुर दौरा
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ मंगलवार सुबह आमेर के किले का दौरा किया.
चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आए जेडी वेंस परिवार सहित देर रात जयपुर पहुंचे थे. वह अपने परिवार के साथ ऐतिहासिक रामबाग पैलेस में ठहरे हैं.
सुरक्षा कारणों से आमेर किले को पहले ही खाली करा लिया गया और पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया.
वेंस और उनका परिवार हाठी स्टैंड से खुले जीप में किले पहुंचा. रास्ते में उन्होंने किले की बाहरी वास्तुकला, मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग देखा.
जालेब चौक में दो हथनियों, ‘पुष्पा' और ‘चंदा' ने पारंपरिक राजस्थानी गहनों और परिधानों में सजकर वेंस परिवार का स्वागत किया.
महावत बल्लू खान ने बताया कि दोनों हथनियों को 350 साल पुराने गहनों जैसे हार और पायल से सजाया गया था.
राजस्थानी लोक कलाकारों ने वेंस के स्वागत में परफॉर्मेंस दी.
इसके बाद एक गाइड ने वेंस और उनके परिवार को किले का भ्रमण कराया.
आमेर का दौरा पूरा करने के बाद वेंस परिवार रामबाग पैलेस में आराम करने वापस लौट गया.
और कहानियाँ देखें
कौन हैं जयपुर की चंदा और पुष्पा जो करेंगी अमेरिकी उपराष्ट्रपति का शाही
Click Here