Karwa Chauth 2023: जानिये कैसे मनाया इन सेलेब्स ने करवा चौथ 

Story by: Namita Lohani

Image by Harryarts on Freepik

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 2021 में शादी की थी. कपल ने खूबसूरत करवा चौथ की पिक्चर शेयर की है. 

@Instagram/katrinakaif

कियारा अडवाणी का शादी के बाद पहला करवा चौथ था. उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह चन्नी से सिद्धार्त को देखती नज़र आ रही है.

@Instagram/sidmalhotra

परिणीति का भी शादी के बाद पहला करवा चौथ था. हाथों में चूड़ा, लाल सूट और मांग में सिन्दूर लगाए एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत लग रही थी.

@Instagram/parineetichopra

टीवी और साउथ की एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की भी पहली करवा चौथ की तस्वीरों में वह पति के साथ ट्विनिंग करती दिखीं.

@Instagram/ihansika

अनिल कपूर के घर करवा चौथ का इवेंट रखा गया था. जिसमें बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस नजर आई हैं. इस बात की जानकारी शिल्पा शेट्टी ने दी है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा.

@Instagram/theshilpashetty

शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ भी करवा चौथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "चांद मेरा दिल".

@Instagram/theshilpashetty

वरुण धवन की पत्नी नताशा ने भी करवा चौथ का व्रत किया था. दोनों तस्वीरों में एक दूसरे को प्यार लुटाते नज़र आये 

@Instagram/varundvn

सोशल मीडिया पर प्रीती ज़िंटा का भी अमेरिका से करवा चौथ का सेलिब्रेशन देखा जा रहा है, जिसे पिंकविला USA ने शेयर किया है.

@Instagram/pinkvilla 

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी पति निक जोनास से दूर मुंबई में करवा चौथ मनाया और सोशल मीडिया पर चांद की तस्वीर शेयर कर सभी को बधाई दी.

@Instagram/priyankachopra

और पढ़ें 

पहली बार करवा चौथ मनाएंगी ये 7 एक्ट्रेसेस 

Click Here