Images: PTI
भारत बंद क्यों है?
सुप्रीम कोर्ट ने SC और ST आरक्षण में अलग-अलग श्रेणियां बनाने की राज्य सरकार को इजाजत दी है.
Images: IANS
'क्रीमीलेयर' पर कोर्ट ने कहा कि रिजर्वेशन का सबसे ज्यादा लाभ जरूरतमंद लोगों को मिलना चाहिए.
Images: IANS
लेकिन देशभर के कई संगठन सुप्रीम कोर्ट के 'कोटा में कोटा' वाले फैसले का विरोध कर रहे हैं.
Images: PTI
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति का कहना है कि इससे आरक्षण के सिद्धांतों को नुकसान पहुंचेगा.
Images: ANI
सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले के विरोध में आज देशभर के 21 संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है.
Images: IANS
भारत बंद के दौरान स्कूल-कॉलेज, बैंक और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. सिर्फ राजस्थान के कुछ जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं.
Images: PTI
संगठनों की मांग है कि सरकारी जॉब में SC/ST/OBC कर्मचारियों के जाति आधारित डेटा को तुरंत किया जाए, जिससे उनका सटीक प्रतिनिधित्व हो सके.
Images: ANI
भारत बंद बुलाने वाले संगठनों की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट कोटा के भीतर कोटा वाले अपने फैसले को वापस ले या फिर उस पर पुनर्विचार करे.
Images: IANS
संभावित हिंसा की आशंका के चलते पुलिस ने सभी राज्यों में अपनी तैनाती बढ़ा दी है.
Images: ANI
और देखें
जयपुर में तिरंगा यात्रा
Click Here