Image: IANS
बीकानेर ऊंट महोत्सव
राजस्थान के बीकानेर जिले में 10 जनवरी 2025 से ऊंट महोत्सव की शुरुआत हो गई.
Image: NDTV Rajasthan
ये फेस्टिवल तीन दिन तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य बीकानेर की भव्यता को दर्शाना है.
Image: NDTV Rajasthan
पहले दिन 2025 फीट लंबी और 35 किलो वजनी पगड़ी बांधे जाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना.
Image: NDTV Rajasthan
ये पगड़ी पवन व्यास ने बांधी. पगड़ी बांधने में रोहित थानवी ने उनकी मदद की थी.
Image: NDTV Rajasthan
फेस्टिवल में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे.
Image: NDTV Rajasthan
पगड़ी बांधे जाने के बाद नगर सेठ लक्ष्मी नाथ मंदिर से रामपुरिया हवेली तक ‘बीकानेर हैरिटेज वॉक' हुई.
Image: NDTV Rajasthan
बीकानेर की सांस्कृतिक का हिस्सा बनने हजारों लोग सज-धज कर फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे.
Image: NDTV Rajasthan
इस दौरान लोगों ने एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई, और खुशी में डांस भी किया.
Image: NDTV Rajasthan
अगले 3 दिनों तक विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ऊंटों की रेस, पारंपरिक लोक नृत्य, हस्तशिल्प की प्रदर्शनी शामिल हैं.
Image: NDTV Rajasthan
इस फेस्टिवल की खासियत यह है कि हर साल बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी इसमें शिरकत करने आते हैं.
Image: NDTV Rajasthan
और देखें
महिला नागा साधु कैसे बनती हैं
Click Here