फिर पेरेंट्स बने युवराज सिंह और हेजल, इंटरनेट पर फैमिली पिक्चर ने लूटा सभी का दिल 
                            
            
                            @Instagram/hazelkeechofficial
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            भारत के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच की जोड़ी और उनका प्यार अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. 
                            
            
                            @Instagram/hazelkeechofficial
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कपल अपनी लव लाइफ को लेकर और अपने बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर करते हैं, जो फैंस को भी काफी पसंद आती हैं. 
                            
            
                            @Instagram/hazelkeechofficial
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अब हाल ही में कपल ने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की है. जी हां आपको बता दें, युवराज सिंह और हेजल कीच दोबारा एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं. 
                            
            
                            @Instagram/hazelkeechofficial
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            एक्ट्रेस हेजल कीच ने खुद एक प्यारी-सी फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें कपल अपने बच्चों के साथ नज़र आ रहा है. 
                            
            
                            @Instagram/hazelkeechofficial
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा "बिना सोए बीती रातें अब और खुशनुमा हो गई हैं, हम अपनी छोटी राजकुमारी औरा का स्वागत करते हैं, जिससे फैमिली पूरी हो गई." 
                            
            
                            @Instagram/hazelkeechofficial
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार कपल को बधाइयाँ दे रहे हैं और फैमिली पिक्चर पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
                            
            
                            @Instagram/hazelkeechofficial
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            और पढ़ें 
                            
            
                            आलिया ने की पति रणबीर की तारीफ, खूबसूरत तस्वीर शेयर कर कहा 'हैप्पी प्लेस'
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          Click Here