IAS Athar Amir Khan: टीना डाबी के EX हस्बैंड लॉग ड्राइव पर निकले, बेटे संग वीडियो शेयर कर कही दिल की बात

IAS Athar Aamir Khan Video: टीना डाबी के EX हस्बैंड IAS अतहर आमिर खान अपने 5 महीने के बेटे अहान के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकले हैं. जिसका वीडियो IAS अतहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेटे Ehaan के साथ पापा अतहर

 IAS Athar with son Ehaan: टीना डाबी के एक्स हस्बैंड IAS अतहर आमिर खान युवाओं के बीच काफी मशहूर हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. आईएएस अतहर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की हर छोटी-बड़ी अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करना कभी नहीं छोड़ते. उनके फैंस भी उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. और जब पोस्ट सामने आती है तो वे उस पर खूब प्यार लुटाते हैं.

 लॉग ड्राइव पर बेटे Ehaan के साथ पापा अतहर 

IAS अतहर आमिर खान वीकेंड पर लॉन्ग ड्राइव पर निकले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के शेयर होते ही अतहर आमिर के फैंस ने उन पर खूब प्यार बरसाया है. उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @atharamirkhan से शेयर किया है. जिसमें वो अपने बेटे एहान के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकले हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'That's where my heart beats'.यानी 'वहीं मेरा दिल धड़कता है'. साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में मिस्टर एंड मिसेज माही का गाना 'तू है तो दिल धड़कता' बज रहा है. वीडियो में आईएएस अतहर अपने बेटे एहान को गोद में लेकर कार में बैठे हैं और उसे सीने से लगाए हुए हैं. साथ ही बीच-बीच में अपने दिल के टुकड़े को बाहरी दुनिया से मिलवा भी रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

बेटे के साथ बॉन्डिंग देखकर  फैंस हुए खुश

इस वीडियो को IAS अतहर के फैंस ने खूब पसंद किया है. 9 घंटे में 22 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को अब तक देख और लाइक कर चुके हैं. साथ ही आईएएस अतहर की अपने बेटे के साथ बॉन्डिंग देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं. एक यूजर @rudrakshsharma_007 ने पोस्ट को लाइक करते हुए पूछा है कि Chote khan shaheb ja rhe hai 😍. एक अन्य यूजर @atharamirfan ने इसे साल की सबसे अच्छी तस्वीर बताया है और लिखा है कि I think this is one of the best posts of this❤️❤️.

Advertisement

बेटे का नाम रखा है इहान

IAS अतहर आमिर खान की पहली शादी 2016 बैच की आईएएस टीना डाबी से हुई थी. लेकिन एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद उन्होंने 2022 में पेशे से डॉक्टर महरीन काजी से शादी की. महरीन उनकी दूसरी पत्नी हैं. शादी के करीब 2 साल बाद आईएएस अतहर आमिर खान 19 जून 2024 को पिता बने. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पिता बनने की खुशी फैन्स के साथ शेयर की.  जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम इहान रखा है. फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर हैं.

यह भी पढ़ें: टीना डाबी के EX हसबैंड IAS अतहर ने शेयर किया बेटे के रूम की झलक, यूजर बोले- चेहरा की झलक मिलेगी कब?

Topics mentioned in this article