लहंगा हटाया तो निकला पिस्टल! महिला बनकर भागने के चक्कर में था रोहित गोदारा का शूटर, पुलिस ने निकाला जुलूस

बहरोड़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अभिषेक उर्फ बटार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी जब उसे एक महिला की चाल-ढाल देखकर शक हुआ
NDTV

राजस्थान के कोटपुतली बहरोड़ जिले में रोहित गोदारा गैंग का एक शूटर पकड़ा गया है. गैंग के सक्रिय सदस्य अभिषेक उर्फ बटार की जानकारी देने के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी लेकिन वह लगातार चकमा देकर भाग जाता था. इस बार भी पुलिस को उसका सुराग मिला और वह उसे घेरने पहुंची. लेकिन वह महिलाओं के कपड़े में भागने की फिराक में था. मगर इस बार वह भागने में नाकाम रहा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

बार-बार चकमा दे रहा था इनामी शूटर

कोटपूतली बहरोड़ के पुलिस अधीक्षक (SP) देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने इस अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की ओर से लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े अपराधियों की सूची जारी की गई थी. इनमें रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य अभिषेक उर्फ बटार का भी नाम था.

मोलाहेड़ा, थाना पनियाला का निवासी अभिषेक 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किए जाने के बावजूद लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. पुलिस को इस बार गुप्त सूचना मिली कि अभिषेक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी.

Advertisement

लहंगा पहनकर भागने की कोशिश

पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां लहंगा-लूगड़ी पहने एक संदिग्ध व्यक्ति पर उन्हें शक हुआ. एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया,"टीम ने नाकाबंदी की हुई थी, एक व्यक्ति ने महिलाओं के कपड़े पहने थे लेकिन उसकी कद-काठी और चाल ढाल से शक हुआ. उसे जब रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से  3 देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गई. जब पूछताछ की गई तो उसने अपनी असल पहचान बताई."

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को महिलाओं के ही कपड़े पहनाकर उसी भेस में शहर में परेड कराई.अभिषेक पर फिलहाल 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, मारपीट, धमकी और अवैध हथियारों के मामले शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि वह किस वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था और गैंग के अन्य सदस्यों के ठिकानों की जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें-: बीकानेर में कलेक्टर बंगले के पास बदमाशों ने स्कूटी सवार जज को बनाया निशाना, चेन झपटकर हुए फरार

Advertisement
Topics mentioned in this article