विज्ञापन

Rajasthan: बीकानेर में कलेक्टर बंगले के पास बदमाशों ने स्कूटी सवार जज को बनाया निशाना, चेन झपटकर हुए फरार

Rajasthan news: बीकानेर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.शहर में कलेक्टर आवास के पास दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने एक महिला जज को निशाना बनाकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया.

Rajasthan: बीकानेर में कलेक्टर बंगले के पास बदमाशों ने स्कूटी सवार जज को बनाया निशाना, चेन झपटकर हुए फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Bikaner Loot Case: राजस्थान के बीकानेर में वीआईपी इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. जिसके कारण लोगों में दहशत मची हुई है. ताजा मामला शहर के कलेक्टर निवास के सामने का है. जहां बड़ी जस्सोलाई के रहने वाली जज  को बदमाशों ने निशाया बनाया है. बड़ी जस्सोलाई से अपनी स्कूटी पर सवार होकर पूजा जनागल पंचसती सर्किल से जूनागढ़ की तरफ आ रही थी. जहां उनके साथ यह लूटपाट की घटना हुई.

बदमाशों ने की बैग और चैन छीनने की कोशिश

इस घटना के बाद उनके पिता ने मंगलवार देर रात सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट के अनुसार, जज पूजा जैसे ही पंचसती सर्किल से जूनागढ़ की ओर निकलीं, कलेक्टर आवास के सामने अचानक बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की. इसी अफरा-तफरी में जज पूजा जनागल अपना संतुलन खो बैठीं और स्कूटर से गिर गईं.  इसके बाद बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

हादसे के बाद स्कूटी सवार महिला जज ने बड़ी मुश्किल से घटना की सूचना अपने घर में दी. दिनदहाड़े हुए इस अपराध से वह काफी सहम गई हैं. स्कूटी से गिरने के कारण उनके ठोडी और चेहरे पर चोटें आई हैं, जिसके लिए उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान के लिए कलेक्टर निवास के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें: Chomu Road Accident: राजस्थान में तेज रफ्तार थार ने 3 बाइकों को मारी टक्कर, खाटूश्यामजी से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौके पर दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: गोवर्धन पूजा पर राजस्थान में 'जहर' बनी हवा! इन शहरों में AQI 300 पार, IMD ने जारी किया 'ठंड' का अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close